सतबरवा : सतबरवा समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना के कारण बंद पड़े स्कूल में नहीं हुई पूजा,सुनसान रहे स्कूल। कोचिंग संस्थान और चौक चौराहों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करते और काफी उत्साहित दिखे बच्चे।सतबरवा के मेलाटाड में राजन, हनी और गोल्डेन ने सजावट बहुत अच्छे ढंग से किया ।मूर्ती काली मंदिर परिसर में रखी गई थी पुजा के बाद प्रसाद के रूप में रस से भरी बुन्दीया का वितरण किया गया ।मा सरस्वती के दर्शन करने पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहन किया ।चहल पहल पिछले वर्ष से कम थी ।सभी पूजा स्थलो पर भक्ती गाना बज रहे थे ,जिससे पुरा सतबरवा प्रखंड भक्तिमय हो गया।